यह वीडियो देखिए, तमाचा लगेगा
३ जून २०१६विज्ञापन
ऐसा ही संदेश देता यह विडियो फेसबुक पर खूब शेयर हो रहा है. यह एक शॉर्ट फिल्म है जिसे काफी पहचान मिली है. इस फिल्म में बच्चों ने मां-बाप के सामने दिखाया कि असल में वे बच्चों को क्या सिखा रहे हैं. और ऐसा सिखाया कि किसी तमाचे से कम नहीं था. ये बच्चे जो कह रहे हैं, हम सबके घरों में घटने वाली आम बात है. हम सबको लगता है कि यह तो सामान्य बात है, इसमें तो कुछ भी खास नहीं है. वाकई? विडियो देखिए, शायद आपको अहसास हो कि जिसके बारे में हम सोचते नहीं हैं, वह इतना सामान्य भी नहीं है. शायद आपको लगे कि यह सम्मान भाषण देने से नहीं होगा. शायद आपको लगे कि यह फिल्म एक तमाचा है.