फैक्ट्रियों और दफ्तरों में बढ़ते डिजिटाइजेशन के कारण कई पुरानी भूमिकाएं और नौकरियां खत्म हो सकती हैं. कैशियर, एडमिनिस्ट्रेटर जैसे काम मशीनें कर ले रही हैं. देखिए इस बदलाव के लिए कैसे करें तैयारी?
तस्वीर: Deutsche Messe AG
विज्ञापन
Workplace 4.0 - Who will be left behind?
04:03
This browser does not support the video element.
चीन के पूर्वोत्तर प्रांत हाइलोंग्यांग में हार्बिन शहर के रेस्तरां में काम कर रहे रोबोटों को हर आने जाने वाला गौर से देखता है. इस रेस्तरां के प्रमुख इंजीनियर लुई हेशेंग ने इस रेस्तरां में काम करने वाले 18 रोबोट बनाए हैं.
रेस्तरां जहां रोबोट काम करते हैं
चीन के पूर्वोत्तर प्रांत हाइलोंग्यांग में हार्बिन शहर के रेस्तरां में काम कर रहे रोबोटों को हर आने जाने वाला गौर से देखता है. इस रेस्तरां के प्रमुख इंजीनियर लुई हेशेंग ने इस रेस्तरां में काम करने वाले 18 रोबोट बनाए हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Zhang
आपका ऑर्डर
तकनीक के मामले में चीन का नाम अग्रणी देशों में है. यहां रोबोटों का चलन आम हो रहा है. मेहमान से ऑर्डर लेना या उनकी मेज तक खाना पहुंचाना, रोबोट ये सारे काम कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/epa/P. Hilton
खाना तैयार है!
खाना तैयार होने पर ये सही मेज पर सही ऑर्डर ले जाते हैं. खास बात यह है कि इन्हें ना तो इनका काम याद दिलाना पड़ता है ना ही ये थकने की शिकायत करते हैं. मगर हां, अगर ग्राहक इनकी शिकायत करे तो मालिक के लिए परेशानी की बात है कि इनसे कैसे निपटा जाए.
खाना मेज तक पहुंचाने के अलावा रसोई में भी इनकी अहम भूमिका है. हालांकि यहां इनकी भूमिका निर्धारित है. यहां ये पहले से तैयार खाने को गर्म करते हैं. खाना बनाने का काम इंसानों के हाथ में रहता है.
रेस्तरां के सारे रोबोट इंसानों जैसे नहीं दिखते. जैसे कि, तस्वीर में दिख रहे इस रोबोट के सिर, पैर और हाथ नहीं हैं. लेकिन चूंकि इसे किचेन में काम करना है, तो इसके लुक पर ज्यादा जोर नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मनोरंजन भी
कई बार इनसे ग्राहकों का मनोरंजन भी होता है. जैसे कि इनकी टिप्पणी अक्सर मजेदार होती है. "सारा खेल बिगड़ गया. खाना किसी लायक नहीं."