कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में मंदी का दौर चल रहा है लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश करने के चलते रईसों को लगातार मुनाफा हो रहा है.
विज्ञापन
जर्मन कंपनी पीडब्ल्यूसी और स्विस बैंक यूबीएस की कंसल्टिंग फर्मों के किए एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कोरोना महामारी के दौरान दुनिया भर के अरबपति पहले से भी ज्यादा अमीर हो गए हैं. जुलाई के अंत में दुनिया के दो हजार से भी ज्यादा अरबपतियों की संपत्ति रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर दस हजार करोड़ डॉलर से भी ज्यादा हो गई. 2017 में यह नौ हजार करोड़ डॉलर से भी कम थी और उस समय यह रिकॉर्ड संख्या थी. 2018 और 2019 में यह कम होती गई और 2020 में महामारी के दौरान अरबपतियों को एक बार फिर खूब मुनाफा होता देखा गया.
इस स्टडी के अनुसार स्टॉक मार्केट में बेहतरी इसकी एक वजह है और दूसरी वजह तकनीक और स्वास्थ्य सुविधाओं में ज्यादा निवेश है. दुनिया भर में कुल 2189 ऐसे लोग हैं जिनकी संपत्ति एक अरब डॉलर से अधिक है. संपत्ति का मूल्यांकन करने के लिए बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी, लग्जरी सामान इत्यादि का हिसाब जोड़ा जाता है और किसी भी तरह के कर्ज को कुल मूल्य में से हटा लिया जाता है.
अकेले जर्मनी में जुलाई के अंत में अरबपतियों की संपत्ति करीब 595 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी. हालांकि कोरोना काल की शुरुआत में इन लोगों ने भी घाटा झेला था. इसके अलावा एक अरब डॉलर से अधिक संपत्ति रखने वालों की तादाद देश में 114 से बढ़ कर 119 हो गई.
यूबीएस और पीडब्ल्यूसी पिछले 25 साल से अरबपतियों की दौलतर का हिसाब रख रहे हैं. इस दौरान दुनिया भर के रईसों की दौलत में पांच से दस गुना का इजाफा देखा गया है. 25 साल पहले जहां सभी अरबपतियों की संपत्ति मिला कर मात्र एक हजार करोड़ डॉलर की थी, अब वह दस हजार करोड़ डॉलर की हो चुकी है. इस रिपोर्ट के लिए यूबीएस और पीडब्ल्यूसी ने 43 देशों में 60 अरबपतियों से बातचीत की.
दुनिया कोरोना संकट के आर्थिक नुकसान का हिसाब लगा रही है. जिसका कारोबार जितना बड़ा उसे उतना ज्यादा नुकसान होने के आसार दिख रहे हैं. इसी बीच दुनिया के कुछ अरबपतियों ने इस संकट से लड़ाई में अपनी तिजोरियां खोल दी हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Jagadeesh Nv
जैक डोरोसी, कैलिफोर्निया
ट्विटर के सीईओ जैक डोरोसी ने राहत के प्रयासों और दूसरे कामों के लिए 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर के दान का एलान किया है. यह उनकी संपत्ति का करीब 21.74 फीसदी है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/F. Mori
बिल गेट्स मेलिंडा गेट्स, वाशिंगटन
कई सालों तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे बिल गेट्स और उनकी पत्नी ने 30.5 करोड़ डॉलर का दान दिया है. यह उनकी संपत्ति का 0.28 फीसदी है जो लोगों के इलाज और वैक्सीन के विकास पर खर्च होगा.
तस्वीर: Getty Images for Global Citizen
अजीम प्रेमजी, बेंगलोर
भारतीय कारोबारी अजीम प्रेमजी ने मानवीय सहायता और स्वास्थ्य सेवा के लिए 13.2 करोड़ डॉलर के दान का एलान किया है. यह उनकी कुल संपत्ति का करीब 21.74 फीसदी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Jagadeesh Nv
जॉर्ज सोरोस, न्यू यॉर्क
सबसे ज्यादा खतरे का सामना करने वाली आबादी और कम आय वाले मजदूरों की सहायता के लिए जॉर्ज सोरोस ने 13.0 करोड़ डॉलर की रकम दान में दी है. यह उनकी कुल संपत्ति का करीब 1.57 फीसदी है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Coffrini
एंड्रयू फॉरेस्ट, पर्थ
ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू फॉरेस्ट ने मेडिकल सप्लाई और टेस्ट का विकास करने के लिए 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम दान में दी है. यह उनकी कुल संपत्ति का करीब 1.64 फीसदी है.
तस्वीर: Getty Images
जेफ स्कॉल, कैलिफोर्निया
कोरोना संकट में भूख मिटाने की समस्या से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए जेफ स्कॉल ने 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम का दान किया है. यह उनकी संपत्ति का करीब 1.92 फीसदी है.
तस्वीर: picture-alliance/AP/W. Sanjuan
जेफ बेजोस, वाशिंगटन
एमेजॉन के मुखिया जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. उन्होंने कोरोना संकट में लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए 10 करोड़ डॉलर का दान दिया है. यह उनकी कुल संपत्ति का 0.07 फीसदी है.
तस्वीर: Reuters/J. Roberts
माइकल डेल ऑस्टिन, टेक्सस
अमेरिकी कारोबारी ने वैक्सीन के विकास और कोरोना से जंग में दूसरे कामों के लिए 10 करोड़ डॉलर का दान दिया है. यह उनकी कुल संपत्ति का करीब 0.35 फीसदी हिस्सा है.
तस्वीर: AP
माइकल ब्लूमबर्ग, न्यूयॉर्क
विकासशील देशों में कोरोना से राहत के उपायों और दूसरे कामों के लिए ब्लूमबर्ग ने 7.45 करोड़ डॉलर से ज्यादा रकम दान में दी है. यह उनकी कुल संपत्ति का करीब 0.13 फीसदी है.
तस्वीर: Getty Images/J. Raedle
अमासियो ऑर्टेगा, ला कोरुना, स्पेन
फैशन ब्रांड जारा के मालिक अमासियो ने मेडिकल सप्लाई और उपकरणों की खरीदारी के लिए 6.8 करोड़ डॉलर का दान किया है. यह रकम उनकी कुल संपत्ति का 0.11 फीसदी है.