1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईआईटी दिल्ली की दुनिया की सबसे सस्ती कोविड-19 जांच किट

१५ जुलाई २०२०

आईआईटी दिल्ली ने कोरोना जांच के लिए एक नई किट का आविष्कार किया है. यह किट बेहतर गुणवत्ता के साथ सिर्फ तीन घंटे में कोरोना वायरस जांच के नतीजे देती है. सबसे अहम बात यह है कि इस किट की कीमत केवल 650 रुपए है.

तस्वीर: picture-alliance/Zumapress/Sijori Images

आईआईटी दिल्ली द्वारा निर्मित किट की गुणवत्ता को देखते हुए आईसीएमआर ने भी इसे अपनी स्वीकृति दे दी है. मात्र 650 रुपये कोरोना की जांच करने वाली यह किट आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर पेरूमल, प्रोफेसर कुंडू, प्रोफेसर मेनन, डॉ प्रशांत, प्रोफेसर जे गोम्स, डॉक्टर अखिलेश, डॉक्टर आशुतोष और डॉक्टर सोनम की टीम द्वारा शोध करने के बाद बनाई गई है. बुधवार को आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव और उनकी टीम ने कोरोना कि यह किट केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में सार्वजनिक किया.

केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा, "650 रुपये में कोरोना की जांच करने वाली दिल्ली आईआईटी की यह किट मात्र तीन घंटे में जांच रिपोर्ट दे देगी. इस किट के आने से कोरोना जांच की क्षमता, गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ी है. आईसीएमआर ने भी दिल्ली आईआईटी की इस किट पर उत्कृष्टता का ठप्पा लगाया है."

आईआईटी दिल्ली द्वारा बनाई गई कोरोना जांच किट के जल्द ही खुले बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है. इसके लिए आईआईटी दिल्ली ने न्यूटेक मेडिकल डिवाइस नाम की एक कंपनी के साथ साझेदारी की है. इस कंपनी की मदद से बड़े स्तर पर कोरोना जांच किट का निर्माण और मार्केटिंग की जाएगी. इस कोरोना जांच किट में आरटी पीसीआर किट की कीमत सिर्फ 399 रुपये है. बाकी लगभग 250 अन्य प्रक्रियाओं और सहयोगी उपकरणों के लिए लिए जाएंगे.

आईआईटी दिल्ली के मुताबिक कई सरकारी अस्पतालों में यह किट मुफ्त में दी जाएगी ताकि वहां आने वाले रोगियों की जांच मुफ्त में की जा सके. इस कोरोना जांच किट को बाजार में लाने से पहले कई प्रकार के ठोस परीक्षण किए गए हैं. इन सभी परीक्षणों में यह कोरोना की जांच के लिए खरी उतरी है. इसके नतीजे सौ प्रतिशत सही पाए गए हैं. ऐसे में अब कोरोना जांच सस्ती होने के साथ-साथ अधिक विश्वसनीय और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से की जा सकेगी.

गौरतलब है कि शुरूआती दौर में कोरोना जांच की फीस के लिए 5,000 रुपये तक वसूले जा रहे थे. हालांकि बाद में इसकी कीमत आधी कर दी गई. अब आईआईटी दिल्ली द्वारा बनाई गई कोरोना जांच किट अभी वसूली जा रही कीमतों के मुकाबले एक चौथाई कीमत पर उपलब्ध होगी.

एए/सीके (आईएएनएस)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें