दुनिया का सबसे छोटा सांप, बारबाडोस थ्रेडस्नेक फिर से नजर आया है. इसे विलुप्त मान लिया गया था लेकिन करीब दो दशक बाद उसे फिर से देखा गया. यह सांप इतना छोटा है कि अक्सर इसे कोई कीड़ा या केंचुआ समझ लिया जाता है.
कुछ सेंटीमीटर का होता है थ्रेडस्नेकतस्वीर: Blair Hedges/Re:wild/Byline/AFP
विज्ञापन
बारबाडोस थ्रेडस्नेक का वैज्ञानिक नाम टेट्राकाइलोस्टोमा कार्ली है. इसे मार्च में बारबाडोस के पर्यावरण मंत्रालय और संरक्षण संस्था रीवाइल्ड के पारिस्थितिकी सर्वे के दौरान देश के मध्य भाग में एक पत्थर के नीचे छिपा पाया गया.
पर्यावरण मंत्रालय के परियोजना अधिकारी कॉनर ब्लेड्स ने बताया, "बारबाडोस थ्रेडस्नेक एक अंधा सांप है, इसलिए यह बेहद रहस्यमयी होता है. यह काफी दुर्लभ भी है. 1889 के बाद से इस बात की पुष्टि के साथ ही इसे देखे जाने की गिनी-चुनी घटनाएं ही दर्ज हुई हैं, इसलिए बहुत कम लोग हैं जिन्होंने इसे देखा हो. वैज्ञानिक इस सवाल पर लगातार बात कर रहे हैं कि क्या जैव विविधिता को खत्म होने से बचाया जा सकता है.
कैसे हुई खोज
यह सांप जब पूरी तरह विकसित होता है तो इसकी लंबाई 8 से 10 सेंटीमीटर (करीब 3 से 4 इंच) होती है. यह इतना छोटा होता है कि एक सिक्के पर भी आ जाए. इसीलिए इसे दुनिया का सबसे छोटा सांप माना जाता है.
इस सांप की पहचान इसकी पीठ पर नारंगी धारियों, सिर के किनारे, छोटी आंखों और नाक पर एक छोटी सी स्केल से होती है.
मलेशिया में खुला सांप-बिच्छू वाला कैफे
मलेशिया के याप मिंग यांग सरीसृपों यानी रेप्टाइल्स के दीवाने हैं. उनको लगता है कि सांप और छिपकलियों के साथ अच्छा वक्त बिताने से आम लोगों को भी उनकी कद्र होगी.
तस्वीर: HASNOOR HUSSAIN/REUTERS
पेट-फ्रेंडली कैफे का आइडिया
यह मलेशिया का पहला रेप्टाइल कैफे है, जहां लोग सांप और छिपकली को देखते हुए खाने-पीने का मजा ले सकते हैं.
तस्वीर: HASNOOR HUSSAIN/REUTERS
मिले कुत्ते-बिल्ली जैसा प्यार
कैफे के मालिक को उम्मीद है कि लोग इसके जरिए सरीसृपों को भी वैसे ही सराहेंगे, जैसे वे कुत्ते-बिल्लियों को पसंद करते हैं.
तस्वीर: HASNOOR HUSSAIN/REUTERS
दाढ़ी वाले ड्रैगन
कैफे में सरीसृपों की कुछ दुर्लभ किस्में भी रखी हैं. बीयर्डेड ड्रैगन, लेपर्ड गेको और कॉर्न स्नेक यहां शीशे के जारों में मिल जाएगा.
तस्वीर: HASNOOR HUSSAIN/REUTERS
मूल किस्मों की प्रदर्शनी
मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर के बाहर स्थित इस कैफे में याप ने उन किस्मों को दिखाया है जो इसी इलाके में पाई जाती हैं.
तस्वीर: HASNOOR HUSSAIN/REUTERS
बच्चों की पसंद
यहां आने वाले ग्राहकों में बच्चों की तादाद कहीं ज्यादा है. खाना-पीना ऑर्डर करते समय भी वे इन्हें अपने हाथ में रखना चाहते हैं.
तस्वीर: HASNOOR HUSSAIN/REUTERS
बायोडायवर्सिटी और तस्करी का गढ़
इस दक्षिणपूर्व एशियाई देश में खूब जैवविविधता है लेकिन साथ ही यह वन्यजीवों की अवैध तस्करी का भी एक बड़ा ठिकाना है.
तस्वीर: HASNOOR HUSSAIN/REUTERS
सरीसृपों की पढ़ाई - हर्पेटोलॉजी
याप ने खुद पर्यावरण विज्ञान की पढ़ाई की है. वह मलेशिया की हर्पेटोलॉजी कम्युनिटी का हिस्सा हैं और सच्चे सरीसृप-प्रेमी भी.
तस्वीर: HASNOOR HUSSAIN/REUTERS
7 तस्वीरें1 | 7
रीवाइल्ड के शोधकर्ता जस्टिन स्प्रिंगर ने ब्लेड्स के साथ मिलकर इस सांप की खोज की है. उन्होंने कहा, "जब आप लगातार कुछ खोजते रहते हैं और वो नहीं मिलता, तो जब वह अचानक मिल जाए, तो यकीन ही नहीं होता. ऐसा लगा कि कहीं सपना तो नहीं देख रहा.
इस खोज के लिए दोनों विशेषज्ञों ने एक साल से भी ज्यादा समय तक पेड़ों की जड़ों के नीचे दबे पत्थरों को उठाकर तलाश की थी. आखिरकार एक चमत्कारी पल में यह सांप मिला जो एक केंचुए के पास छिपा हुआ था.
फिर सांप को वेस्ट इंडीज विश्वविद्यालय ले जाया गया, जहां माइक्रोस्कोप से उसका सावधानीपूर्वक परीक्षण किया गया. इसका कारण यह था कि इसका आकार और रंग ब्राह्मिनी ब्लाइंड स्नेक नामक एक आक्रामक प्रजाति से बहुत मिलता-जुलता है. पुष्टि के बाद इसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया.
कैसे खो गया था थ्रेडस्नेक
बारबाडोस द्वीप पर केवल 2 फीसदी प्राथमिक वन क्षेत्र ही बचा है. बाकी का हिस्सा पिछले 400 वर्षों में कृषि के लिए साफ कर दिया गया है.
सांपों को जानिए, कॉफी विद स्नेक्स में
ताइपे में पालतू जानवरों की एक दुकान ने एक अनोखा प्रयोग किया है. 'पाइथनिज्म' नाम की इस दुकान में ग्राहक अब सांपों के साथ बैठकर कॉफी पी सकते हैं.
तस्वीर: Ann Wang/REUTERS
सापों के साथ कॉफी
ताइपे में पालतू जानवरों की इस दुकान में सांपों के साथ कॉफी पी जा सकती है. सांपों के प्रति जागरूकता के लिए दुकान के मालिक लुओ चिन-यू ने यह पहल की है.
तस्वीर: Ann Wang/REUTERS
सांपों से जोड़ने की पहल
42 वर्षीय लुओ चिन-यू 2017 से 'पाइथनिज्म' नाम की दुकान चला रहे हैं. वह कहते हैं, "मैंने एक ऐसी जगह बनाई है जहां लोग सांपों को बिना किसी पूर्वाग्रह के समझ और पसंद कर सकें."
तस्वीर: Ann Wang/REUTERS
सांपों के लिए उत्साह
लुओ के पास ऐसे ग्राहक आते हैं जो सांपों को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनमें से एक, लू टिंग-चिन, अपनी बेटी को सांप दिखाने लाए. लू ने कहा, "इस गतिविधि के जरिए मेरी बेटी छोटे जानवरों की देखभाल करना और उनकी कद्र करना सीख सकती है."
तस्वीर: Ann Wang/REUTERS
ताइवान में सांप
ताइवान में इस साल के चीनी नववर्ष का प्रतीक सांप है. इस नए साल में सांपों की तस्वीरें हर जगह देखी जा रही हैं. सांपों को ताइवान और चीनी संस्कृति में मिलाजुला प्रतीक माना जाता है. कुछ परंपराओं में यह शुभ माने जाते हैं, तो कुछ में अशुभ.
तस्वीर: Ann Wang/REUTERS
60 प्रजातियां
ताइवान उपोष्णकटिबंधीय और पहाड़ी इलाका है, वहां लगभग 60 प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं. इनमें से कई प्रजातियां अद्भुत और दिलचस्प हैं. सांपों के प्रति लोगों के नजरिए को बदलने के लिए 'पाइथनिज़्म' की यह पहल खासा असर डाल रही है.
तस्वीर: Ann Wang/REUTERS
सांपों का महत्व
ताइवान के कुछ स्थानीय समुदाय सांपों को संरक्षक आत्मा मानते हैं. हालांकि, ताइवान में खतरनाक सांप भी पाए जाते हैं, जैसे वाइपर और कोबरा. फिर भी, जहर के इलाज की उपलब्धता के कारण मौत के मामले काफी कम हैं. वीके/एनआर (रॉयटर्स)
तस्वीर: Ann Wang/REUTERS
6 तस्वीरें1 | 6
बारबाडोस थ्रेडस्नेक अब भी संकटग्रस्त है, क्योंकि यह यौन प्रजनन से जन्म लेता है और मादा केवल एक अंडा देती है. इसकी तुलना में ब्राह्मिनी ब्लाइंड स्नेक की मादा बिना संभोग के भी अंडे दे सकती है, जिससे वह तेजी से फैल सकती है.
स्प्रिंगर ने कहा, "इस सांप की दोबारा खोज हम सभी बारबाडोस निवासियों के लिए एक संकेत है कि वनों की रक्षा करना जरूरी है. सिर्फ थ्रेडस्नेक के लिए नहीं, बल्कि बाकी जीव-जंतुओं, पेड़ों और हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए भी.”