1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विज्ञानसंयुक्त राज्य अमेरिका

कैसे कुछ जानवर बिना साथी के बच्चे पैदा कर लेते हैं

४ जुलाई २०२४

हाल ही में ब्रिटेन में एक अजगर ने बिना किसी साथी के 14 बच्चों को जन्म दिया. क्या यह कोई चमत्कार है? या शायद किसी गुप्त मुलाकात का नतीजा? शायद नहीं.

नदी के तट पर एक घड़ियाल का अंडा
पार्थेनोजेनेसिस तब होता है जब एक मादा का अंडा एक और कोशिका में मिल जाता हैतस्वीर: Dinesh Shakya

कई प्रजातियों में मादाओं के पास एसेक्शुअलि, यानी बिना नर के शुक्राणु, के प्रजनन करने की क्षमता होती है. इस प्रक्रिया को पार्थिनोजेनेसिस कहा जाता है, जो उन ग्रीक शब्दों से आया है जिनका मतलब होता है "वर्जिन" और "जन्म". कुछ पौधे, कीड़े, उभयचर, सरीसृप, पक्षी और मछलियां भी यह कर सकते हैं.

कुछ ही दिनों पहले अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में शार्लट नाम की एक ऐसी स्टिंगरे मछली की मौत हो गई जिसके बारे में माना जाता था कि वह भी इसी प्रक्रिया से गर्भवती हुई थी. हालांकि उसने कभी जन्म नहीं दिया और अब यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता की वह कभी गर्भवती थी भी या नहीं.

कैसे होता है पार्थेनोजेनेसिस

कुछ ततैया, क्रस्टेशिया और छिपकलियां सिर्फ पार्थेनोजेनेसिस के जरिए ही प्रजनन करते हैं. लेकिन दूसरी प्रजातियों में यह दुर्लभ है और अक्सर कैद में देखा जाता है.

पार्थेनोजेनेसिस को अक्सर कैद में देखा गया है और यह स्पष्ट नहीं है कि यह कैद के बाहर दुनिया में कितना व्यापक हैतस्वीर: Jochen Tack/imageBROKER/picture alliance

फ्लोरिडा के सारासोटा में मोटे मरीन लेबोरेटरी एंड एक्वेरियम के डेमियन चैपमैन कहते हैं कि यह ऐसे हालात में ज्यादा होता है जब मादाओं को नरों से दूर कर दिया जाता है. चैपमैन वहां शार्क्स एंड रेज कंजर्वेशन रिसर्च प्रोग्राम के निदेशक हैं.

ब्रिटेन वाला अजगर एक छह फुट का और 13 साल का ब्राजीलियाई रेनबो बोआ कंस्ट्रिकटर था, जिसका नाम था रोनाल्डो. सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ कॉलेज ने उसे रखा हुआ था और उसका कहना है कि नौ सालों तक किसी भी सांप से संपर्क में ना आने के बाद रोनाल्डो ने पिछले हफ्ते उन बच्चों को जन्म दिया.

क्या प्रजनन के लिए जरूरी है सेक्स?

पार्थेनोजेनेसिस के होने का एक तरीका तो यह है कि जब एक मादा का अंडा एक और कोशिका में मिल जाए. यह कोशिका अक्सर उस प्रक्रिया के बाद बच जाती है जिसके तहत मादा अंडा बनाती है.

क्या होता है ऐसे पैदा हुए बच्चों का

उस कोशिका को पोलर बॉडी कहा जाता है और यह कोशिका अंडे को वो जेनेटिक जानकारी देती है जो उसे सामान्य रूप से शुक्राणु से मिलती. कोशिका का विभाजन शुरू हो जाता है और इस प्रक्रिया से एक भ्रूण का जन्म होता है.

चैपमैन का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है पार्थेनोजेनेसिस प्रकृति में कितना फैला हुआ है. लेकिन यह कैद के बाहर स्मॉलटूथ सॉफिश नाम की मछलियों में देखा गया गया है, जो फ्लोरिडा के तट के करीब पानी में पाई जाने वाली एक लुप्तप्राय प्रजाति है.

चैपमैन कहते हैं, "हमें लगता है कि मादाएं इस तरह कुछ मौकों पर प्रजनन करती हैं क्योंकि उन्हें कोई नर मिला नहीं, और ऐसा इसलिए क्योंकि नर हैं ही बहुत काम." उन्होंने यह भी बताया कि पार्थेनोजेनेसिस से पैदा हुए बच्चों में जेनेटिक विविधता कम होती है, जिसकी वजह से विकास संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

उन्होंने कहा, "पशुओं में पार्थेनोजेनेसिस के मुकाबले यौन प्रजनन से एक बार में ज्यादा संख्या में बच्चे पैदा होते हैं. और आप अक्सर देखें कि पार्थेनोजेनेसिस से एक साथ पैदा हुए बच्चे किसी न किसी तरह से सही तरह से विकसित नहीं हो पाते हैं."

सीके/एए (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें