1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस ने लगाया ब्रिटेन पर यूलिया स्क्रिपाल के अपहरण का आरोप

१२ अप्रैल २०१८

पूर्व रूसी जासूस सेर्गेई स्क्रिपाल की बेटी यूलिया को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्होंने रूस की मदद लेने से इंकार कर दिया है. रूस ने ब्रिटेन पर यूलिया स्क्रिपाल के अपहरण का आरोप लगाया है.

Julia Skripal
तस्वीर: Reuters/Yulia Skripal/Facebook

बुधवार को ब्रिटिश पुलिस ने यूलिया स्क्रिपाल की ओर से बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उनके पिता अभी भी बहुत बीमार हैं और वे खुद भी नोविचोक नर्व एजेंट के असर से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं दोस्तों और परिवार के संपर्क में हूं और मुझे बताया गया है कि रूसी दूतावास में मुझे किससे संपर्क करना है. उन्होंने हर मुमकिन तरह से मेरी मदद करने का प्रस्ताव दिया है. फिलहाल मुझे उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर कभी मेरा मन बदला, तो मुझे पता है कि कहां संपर्क करना है."

यूलिया रूसी नागरिक हैं और उनके होश में आने के बाद से लंदन स्थित रूसी दूतावास ने उनसे संपर्क करने की काफी कोशिश की है. दूतावास का अब कहना है कि उन्हें शक है कि यूलिया ने किसी दबाव में ऐसा बयान दिया है. रूस ने ब्रिटिश अधिकारियों पर यूलिया के अपहरण का आरोप लगाया है.

एक बयान जारी कर रूस ने कहा है, "उनके टेक्स्ट को खास तरह से लिखा गया है, ताकि ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा दिए गए आधिकारिक बयानों का समर्थन किया जा सके और साथ ही यूलिया को बाहरी दुनिया में किसी से भी संपर्क बनाने से रोका जा सके, भले ही वकील हों, पत्रकार या फिर रिश्तेदार." बयान में आगे कहा गया है, "यह दस्तावेज केवल हमारे शक को और मजबूत करता है कि हम रूसी नागरिक के जबरन अपहरण की स्थिति से निपट रहे हैं."

यूलिया स्क्रिपाल को सोमवार से सॉल्सबरी के अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके बाद उन्हें एक गुप्त जगह पर ले जाया गया है. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने उनकी लोकेशन को सार्वजनिक ना करने का फैसला किया है. यूलिया ने कहा कि वे अभी भी कमजोर हैं और इस हालत में नहीं हैं कि मीडिया को इंटरव्यू दे सकें.

हाल ही में उनकी एक कजन ने रूसी मीडिया से बात की थी. इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी उनकी ओर से बयान देने का हक नहीं रखता. उन्होंने कहा, "मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि कोई भी मेरे या मेरे पिता के लिए बात नहीं करेगा. अगर करेंगे, तो हम खुद करेंगे. मैं अपनी कजन विक्टोरिया का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उसे हमारी चिंता है लेकिन मैं उससे कहना चाहूंगी कि फिलहाल वह मुझसे मिलने ना आए और ना ही किसी भी तरह मुझसे संपर्क बनाने की कोशिश करे."

रूसी दूतावास ने यूलिया के पूरे बयान की चीरफाड़ कर हर शब्द का मतलब समझाने की कोशिश की है. रूस का कहना है कि उसे शक है कि अपने बयान के विपरीत, यूलिया किसी भी दोस्त या रिश्तेदार के संपर्क में नहीं है और ना ही रूस के पास ऐसी कोई जानकारी है, जो यूलिया के बाहरी दुनिया से संपर्क की पुष्टि कर सके.

सेर्गेई स्क्रिपाल और उनकी बेटी यूलिया को 4 मार्च को ब्रिटेन में अपने घर के पास एक पार्क में मूर्छित अवस्था में पाया गया था. जांच में पता चला कि उन पर नर्व एजेंट नोविचोक से हमला किया गया था. इस हमले के बाद रूस और ब्रिटेन के रिश्तों में खटास आ गई. ब्रिटेन समेत अन्य कई पश्चिमी देशों ने रूस के करीब 150 राजनयिकों को निकाल दिया. हालांकि रूस हमले में अपना हाथ होने की बात से लगातार इनकार करता रहा है.

आईबी/एमजे (रॉयटर्स, एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें