टेक कंपनी मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग की दौलत गुरुवार को 29 अरब डॉलर घट गई जो अब तक एक दिन में किसी की संपत्ति में हुई सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है.
विज्ञापन
गुरुवार को मेटा कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों के आशा से कमतर प्रदर्शन के बाद शेयरों में आई गिरावट के चलते मार्क जकरबर्ग को अपनी संपत्ति में भी खासा नुकसान झेलना पड़ा है. उनकी निजी संपत्ति में 29 अरब डॉलर की कमी आई है.
मेटा के शेयरों की कीमत में 26 प्रतिशत की गिरावट के चलते कंपनी की कुल बाजार कीमत में 200 अरब डॉलर की कमी हुई जो किसी अमेरिकी कंपनी के लिए एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
85 अरब डॉलर रह गई संपत्ति
पिछले साल ही फेसबुक से नाम बदलकर मेटा रख लिया था. (पढ़ेंः फेसबुक बन गई मेटा, लेकिन क्या है मेटावर्स? ) कंपनी में मार्क जकरबर्ग की लगभग 12.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक इस गिरावट के कारण मेटा के सीईओ और संस्थापक मार्क जकरबर्ग की संपत्ति घटकर 85 अरब डॉलर रह गई है.
भविष्य बदलने वाले 2021 के ट्रेंड
2021 में तकनीक एक कदम और आगे बढ़ गई. एक ऐसा कदम, जो समय बदल देने वाला तय होगा. इस कदम को समझाने वाले पांच ट्रेंड.
तस्वीर: Mateus Campos Felipe/Unsplash
कहां जा रही है दुनिया
वर्क फ्रॉम होम के जिस चलन की शुरुआत 2020 में कोविड के कारण हुई थी उसने 2021 में स्थायित्व हासिल किया. इस कारण कई ऐसी चीजें हुईं जो हमारे आने वाली जिंदगी की दिशा तय करेंगी.
तस्वीर: Jens Büttner/ZB/picture alliance
वेब 3.0
इंटरनेट की पहली पीढ़ी थी वेबसाइट और ब्लॉग. दूसरी पीढ़ी में आए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म. और अब जिक्र है तीसरी पीढ़ी का. ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित इस इंटरनेट में आम लोगों को अधिकार मिलेगा कि वे बड़ी टेक कंपनियों के फैसलों को प्रभावित करें. कॉन्टेंट क्रिएट करने वाले लोगों को वोटिंग जैसे अधिकार मिल सकते हैं.
तस्वीर: DW
मेटा
इस साल फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा रख लिया. फेसबुक का कहना है कि मेटावर्स भविष्य का इंटरनेट होगा. कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कई बार मेटावर्स की बात की है जो असल और डिजिटल जगत के बीच की दूरियों को मिटाने की बात करता है. इस तकनीक के तहत मनुष्य डिजिटल जगत में वर्चुअली प्रवेश कर सकेगा.
तस्वीर: Eric Risberg/AP/picture alliance
3D मीट
मांस के पर्यावरण पर बुरे असर के कारण शाकाहार की ओर बढ़ने की दिशा में कई बड़े कदम उठाए गए हैं. थ्रीडी तकनीक इसमें मददगार साबित हुई. जैसे कि इस्राएल की एक कंपनी इस्राएल की एक कंपनी रीडिफाइन ने इस मीट की बिक्री भी शुरू कर दी है. रीडिफाइन ने इसे न्यू मीट यानी नया मांस बताया है. इसमें बर्गर, सॉसेज, लैम कबाब और बीफ जैसे तमाम तरह के विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें थ्री डी प्रिंट किया जा रहा है
तस्वीर: Amir Cohen/REUTERS
साइबर वसूली
साइबर हमलों के लिहाज से 2021 इतिहास का सबसे महंगा और खतरनाक साल साबित हुआ. साइबर सिक्यॉरिटी कंपनी सोनिकवॉल के मुताबिक सिर्फ अक्टूबर तक 49.5 करोड़ साइबर हमले हो चुके थे. इस साल कई बड़ी कंपनियों को हैकरों को पैसे देकर अपना डेटा छुड़वाना पड़ा. यह ट्रेंड और इससे बचने की कोशिशें दोनों ही भविष्य के रास्ते तय करने वाली होंगी.
तस्वीर: Jochen Tack/dpa/picture alliance
एनएफटी
2021 में अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसी मशहूर हस्तियों ने अपने-अपने एनएफटी लाने की बात कही. अमिताभ बच्चन की एनएफटी में उनके दस्तखत किए उनकी ही फिल्मों के पोस्टर भी शामिल होंगे. सलमान खान ने ट्विटर पर अपने 4.3 करोड़ फॉलोअर्स को एनएफटी के लिए तैयार रहने को कहा है. एनएफटी डिजिटल संपत्ती होती है, जिसे ब्लॉकचेन तकनीक के जरिए संभाला जाता है.
तस्वीर: Colourbox
6 तस्वीरें1 | 6
ऐसा तब हुआ है जब एक अन्य अरबपति एमेजॉन के मुखिया जेफ बेजोस की संपत्ति उसी दिन करीब 20 अरब डॉलर बढ़ गई क्योंकि उनकी कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन में जेफ बेजोस की लगभग 9.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
एमेजॉन को हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी रिवियान में निवेश का फायदा मिला और उसका चौथी तिमाही का मुनाफा बढ़ गया. साथ ही कंपनी ने अमेरिका में अपनी वीडियो सर्विस प्राइम की सब्सक्रिप्शन के दाम बढ़ाने का भी ऐलान किया. इसके चलते कंपनी के शेयरों में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
अंबानी, अडानी से भी गरीब हुए मार्क जकरबर्ग
फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक बेजोस दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं और 2021 में बेजोस की संपत्ति बीते साल के मुकाबले 57 प्रतिशत बढ़कर 177 अरब डॉलर हो गई थी.
2021 में अरबपति बनने वाले ये लोग
अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक 2021 में दुनिया को 4,00 से ज्यादा नए अरबपति मिले और अब दुनिया में कुल अरबपतियों की संख्या 2,600 को पार कर गई है. मिलिए पिछले साल पहली बार अरबपति बने कुछ लोगों से...
तस्वीर: Apple Corps Ltd
फाल्गुनी नायर - भारत की नई अरबपति
भारतीय उद्योगपति और लाइफस्टाइल कंपनी नाइका की संस्थापक फाल्गुनी नायक भी अरबपतियों की सूची में प्रवेश कर गई हैं. उनकी संपत्ति 6.8 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है. भारत में पिछले साल 20 से ज्यादा लोग नए अरबपति बने. जर्मनी में भी 20 से ज्यादा लोगों की संपत्ति अरबों में पहुंच गई.
तस्वीर: Punit Paranjpe/AFP/Getty Images
रिहाना - अपने देश की पहली अरबपति
पॉप स्टार और फैशन उद्योपति रिहाना संगीत जगत में दुनिया की सबसे अमीर हस्ती हैं. उनकी अनुमानित संपत्ति 1.7 अरब डॉलर हो गई है. वह अपने देश बार्बाडोस की पहली अरबपति हैं, जिसके बाद देश ने उन्हें राष्ट्रीय नायक के तौर पर सम्मानित भी किया.
तस्वीर: Mario Anzuoni/REUTERS
मिरियम अडेलसन
2021 में अरबपति बनने वाले लोगों में सबसे अमीर हैं मिरियम अडेलसन, जो कसीना कंपनी लास वेगस सैंड्स के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत शेल्डन अडेलसन की विधवा हैं. अपनी पति की मौत के बाद उन्हें कंपनी की हिस्सेदारी मिली जिसके चलते उनकी संपत्ति 27.1 अरब डॉलर हो गई. अमेरिका में 2021 में सौ से ज्यादा लोगों नए अरबपति बने.
तस्वीर: Alex Wong/Getty Images
मेलनी परकिन्स
टेक कंपनी कैनवा की सह संस्थापक ऑस्ट्रेलिया की मेलनी परकिन्स 6.5 अरब डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ 2021 में अरबपतियों की सूची में आ गईं. कैनवा में उनके साझीदार उनके पति क्लिफ ऑबरेष्ट और कंपनी के तीसरे संस्थापक कैमरन ऐडम्स भी अब अरबपति हैं.
तस्वीर: Pedro Fiuza/ZUMA/imago images
क्रिस्टो कॉरमान
एस्टोनिया को 2021 में अपने पहले अरबपति इन क्रिस्टो कॉरमान और तावेत हिनरीकुस के रूप में मिले जिन्होंने धन ट्रांसफर करने वाली कंपनी वाइज की स्थापना की थी. कंपनी ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार शुरू कर दिया है.
तस्वीर: Octavio Jones/Tempa Bay Times/ZUMA/picture alliance
किरील और गिऑर्गी दोमुशिएव
बुल्गारिया के दोमुशिएव भाई अपने देश के पहले अरबपति हैं. वे जानवरों के लिए स्वास्थ्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी हूवेफार्मा के मालिक हैं. इसके अलावा वह प्रॉपर्टी, शिपिंग और फुटबॉल से जुड़े उद्योग में भी सम्मिलित हैं. दुनिया को सबसे ज्यादा अरबपति चीन से मिले जहां 160 से ज्यादा लोगों की संपत्ति एक अरब डॉलर को पार कर गई.
तस्वीर: Aleksandar Djorovic/imago
पीटर जैक्सन
फिल्म सीरीज लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के डायरेक्टर पीटर जैक्सन ने न्यूजीलैंड स्थित अपनी फिल्म निर्माण कंपनी बेची और अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए.
तस्वीर: Apple Corps Ltd
7 तस्वीरें1 | 7
जकरबर्ग को एक दिन में हुआ नुकसान अब तक के एक दिन में हुए कुछ सर्वाधिक घाटों में से एक है. पिछले साल नवंबर में अमेरिकी उद्योगपति ईलॉन मस्क को एक ही दिन में 35 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. ऐसा तब हुआ था जब मस्क ने ट्विटर पर पूछा कि क्या उन्हें अपनी कंपनी टेस्ला में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए. इसके फौरन बाद कंपनी के शेयरों की कीमत गिरने लगी और मस्क को एक ही दिन में 35 अरब डॉलर की चपत लग गई. कंपनी के शेयर अब तक उस गिरावट से उबर नहीं पाए हैं. हालांकि मस्क ने उससे पहले एक ही दिन में 20 खरब रुपये भी कमाए थे. (पढ़ेंः एक दिन में 20 खरब रुपये, मस्क जितना धनी कोई नहीं हुआ )
गुरुवार को हुए घाटे के बाद अब अरबपतियों की फोर्ब्स की मौजूदा लिस्ट में मार्क जकरबर्ग 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं. फिलहाल वह भारतीय उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से भी नीचे आ गए हैं. हालांकि जानकारों का मानना है कि जकरबर्ग का यह नुकसान कागजी ही रहेगा क्योंकि कंपनी के शेयर जल्दी ही इस झटके से उबर सकते हैं. पिछले साल जकरबर्ग ने मेटा के 4.47 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए थे.